Maharajganj

अनुशासनहीनता में सपा से निकले गये तीन नेता,जानिये उनका नाम


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर बागी बने नेताओं को मंगलवार को अनुशासनहीनता में समाजवादी पार्टी द्वारा निष्कासित कर दिया गया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार इं० आर०के० मिश्रा सिसवां के प्रत्याशी के विरूद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ने, निर्मेष मंगल वरिष्ठ नेता समाजवादी  महराजगंज ( सु० ) से गठबन्धन के प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने तथा राम प्रकाश सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख विधान सभा क्षेत्र फरेन्दा जनपद महराजगंज, पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने के कारण उक्त तीनों को अनुशासनहीनता एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील